संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोन है क्रिस गेल , इस खिलाडी ने सबको चूका दिया

चित्र
 इस खिलाडी ने तोड़ा Chris Gayle का रिकॉर्ड, Cornell  क्रिश गेल ने जब 176 रन बनाए थे IPL में तो उसको देखकर लगता था ये कारनामा अब दुबारा कोई नही कर सकता है। लेकिन रहकीम कॉर्नबाल ने न सिर्फ क्रिश गेल का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि T- 20 क्रिकेट पहला दोहरा शतक जड़ दिया। 22 छक्के, 17 चौके, रहकीम कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंद पर ठोका दोहरा शतक, टी 20 में रच डाला इतिहास Rahkeem Cornwall ने ये कारनामा अमेरिका के अटलांटा में अटलांटा ओपन टी20 लीग में 6 अक्तूबर 2022 को अंजाम दिया था. https://draft.blogger.com/blog/post/edit/4235700599066355263/416549711898709676  इस मैच में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए रहकीम कॉर्नवाल ने दोहरा शतक लगा दिया था. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कॉर्नवाल ने 77 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कॉर्नवाल ने 77 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 17 चौके और 22 छक्के शामिल थे. Rahkeem Cornwall ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले 43 गेंदों पर उन्होंने शतक पूरा किया था. वैसे इस खिलाड़ी को IPL में शामिल नही ...

पच्छमी चंपारण में दारू बेचने वाले का हुआ भंडाफोड़,

चित्र
 पच्छमी चंपारण में दारू बेचने वाले का हुआ भंडाफोड़,4 युवक को फौरन हिरासत में लिया गया  यूपी से बिहार में कर रहा था सप्लाई  बिहार सराबंदी: दोस्तो बिहार के पश्चिम चंपारण में बगहा नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रतन माला के गंडक नदी घाट से 258 बोतल यानी 60 लीटर 840 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक जप्त किया है  Bihar Liquor Ban: बिहार के पश्चिम चंपारण में बगहा  थाना पुलिस  को किसी ने गुप्त सूचना दी बगहा पुलिस बीना देरी किए सूचना आधार पर पहुंचकर रतन माला गंडक नदी घाट से 258 बोतल यानी 60 लीटर 840 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक जप्त किया. वही पुलिस ने मौके से चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है  बाइक पर दारू के कार्टून लाद कर लाए जा रहे थे  बगहा नगर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीनदयाल नगर रत्नमाला घाट से भरी मात्रा में शराब का खेप गुजरने वाला है पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए पैनी नजर बनाई हुई थी कि इसी दौरान गंडक नदी नाव से उतरकर आ रहे सभी लोगो की तलाशी ली जा रही थी कि बाइक पर कार्टून में रखा ...

Reliance power share में आया भारी गिरावट।अनिल अंबानी की कंपनी पर आया सैलाब

चित्र
 दोस्तो Reliance Power में भारी गिरावट: कोन सा खतरा है जो अनिल अंबानी की कंपनी निचोड़ कर रख दिया  सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस के पैसों का हेरफेर करने के आरोप के मामले में अनिल अंबानी पर 5 साल का बैन लगाया है. साथ ही उन पर जुर्माना भी ठोका गया है, Reliance Infrastructure and Reliance Power: सेबी (SEBI) की कार्रवाई का सामना कर रहे अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) और रिलायंस पावर (Reliance Power) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने रविवार को उनके इस फैसले की जानकारी दी है. साथ ही बताया कि वह सेबी के फैसले का अध्ययन कर रहे हैं. समय आने पर इसके खिलाफ कानूनी एक्शन ले सकते हैं फिलहाल अनिल अंबानी अपनी तरफ से कोई अपनी बचाव के लिए कोई सफाई नही दिए है. सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) के पैसों का हेरफेर करने के आरोप में अनिल अंबानी पर 5 साल का बैन और 25 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है. साथ ही उन पर और रिलायंस होम फाइनेंस के कई पूर्व अधिकारियों पर जुर्माना भी ठोका है. अनिल अंबानी ने कहा सही समय आने पर हम ...

Pak vs ban, नजमुल होसैन संतो ने पाकिस्तान को हराकर कहा

चित्र
 नजमुल हुसैन शंटो ने मौजूदा दो मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत पर विचार किया। बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराया है। नजमुल ने इस जीत को टीम के लिए बहुत खास बताया बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने पाकिस्तान को हराकर मौजूदा दो मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में मेन इन ग्रीन पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।  शंटो ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह मुक़ाबला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण जीत थी, क्योंकि पिछले महीने बांग्लादेश में हमारे सामने कठिन परिस्थिति थी। वहां अभी भी कुछ समस्याएं हैं, लेकिन बांग्लादेश में हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और मुझे खुशी है कि इस जीत से उनके चेहरों पर थोड़ी मुस्कान आई है।"  हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं और हम दूसरे मैच में भी अपने लोगों को और अधिक खुशी देना चाहते हैं। यह हमारे लिए bahut badi जीत थी, खासकर यह देखते हुए कि हमने यहां की गर्म परिस्थितियों और पिच के साथ किस तरह से तालमेल बिठाया।" बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। यह पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर पहल...

Kolkata hatya News Update। कभी थे cm ममता के करीबी, जेल में बने संजय रॉय के पड़ोसी

चित्र
 कभी थे ममता बनर्जीके करीबी, मगर अब क्या हुआ की जैल जाकर, संजय रॉय के पड़ोसी निकले, जानते है सचाई आइए  कोलकाता टरैनी डॉक्टर रेप मर्डर केस  कोन है वो पांच इंसान जो जो लेडी डॉक्टर के हत्या वाली रात को उसके साथ डिनर करते है, पॉलीग्राफ टेस्ट में अब क्या सीबीआई सच और झूठ का पता लगा पाएगी, सीबीआई ने इन बीते आठ दिनों में कितने लोगों से पूछताछ किया है, दोस्तों आइए जानते है इन 4 सवालों के साथ देखते है लेडी डॉक्टर केस में इंसाफ की सीढ़ी कहा तक पहुंचता है, ,Kolkata, RG Kar मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देशभर में दोस्तों डाक्टर बिटिया को न्‍याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए है. हर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के डॉक्‍टर कामकाज छोड़ कर विरोध का झंडा हाथो में थाम लिए है. सुप्रीम कोर्ट के हस्‍तक्षेप के बाद डॉक्‍टरों ने काम पर वापस लौटने का ऐलान कर दिया. इस बीच, वीभत्‍स कांड के मुख्‍य आरोपी संजय रॉय सीबीआई के शिकंजे में है. संजय रॉय को जिस जेल में रखा गया है, उसी में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्ज...

BHARAT में परमाणु बम हमला कर दूंगा, ब्रिटिश सख्स दे रहा चैलेंज

चित्र
 ब्रिटिश इनफ्लुएंसर बोला-PM बना तो भारत पर परमाणु हमला करूंगा:कहा- मुझे भारत पसंद नहीं, बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया  ब्रिटेन के एक इनफ्लुएंसर माइल्स रूटलेज ने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी दी। माइल्स ने ये पोस्ट बुधवार (21 अगस्त) को एक्स पर किया था। हालांकि माइल्स का ये पोस्ट मजाकिया था। माइल्स को भारत के साथ ही मजाक सूझा आखिर क्यो , आइए  माइल्स ने कहा कि मैं छोटी सी गलती पर भी, भारत सहित कई देशों पर परमाणु हमला कर दूंगा, लेकिन बाद में, माइल्स ने वह पोस्ट डिलीट कर दी। उसकी ऐसी पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लोगों में आक्रोश फैल गया, कई लोगों ने माइल्स की पोस्ट का विरोध करते हुए कमेंट भद्दे किए। ऐसे ही एक कमेंट का जवाब देते हुए, माइल्स ने लिखा कि मुझे भारत पसंद नहीं है। इसके अलावा उसने नस्लीय टिप्पणियां भी की। लेकिन माइल्स को ये मजाक महंगा भी पड़ सकता है  माइल्स ने लिखा- मैं इंग्लेड का प्रधानमंत्री बनूंगा तो परमाणु हमले शुरू कर दूंगा एक अन्य पोस्ट में माइल्स ने लिखा कि जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा, तो मैं ब्रिटिश मामलों में दखल करने वाले कि...

Monkey Poks Alert, कोरॉना का बाप आ गया मंकी पॉक्स बिमारी, हो जाय सावधान

चित्र
 मंकी पॉक्स बिमारी दुनियां में तेजी से बढ़ रहा है, किन किन चीजों की सावधान रहना है  Monkey Poks हो जाय सावधान  मंकी पॉक्स का दाना कैसा होता है  2022 के प्रकोप से पहले, दाने अक्सर चेहरे पर शुरू होते थे और हथेलियों और तलवों सहित शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते थे। शरीर के किसी भी हिस्से पर त्वचा के घाव समान और एक साथ समूहित थे। मंकी पॉक्स पहले कब कब आया था  मंकीपॉक्स, स्मॉल पॉक्स की तरह एक वायरल बीमारी है। इसका नाम भले मंकीपॉक्स है, लेकिन इसका मंकी से कोई संबंध नहीं है। यह स्मॉल पॉक्स परिवार से जुड़ी समस्या है। रिपोर्ट्स हैं कि मंकीपॉक्स वायरस की पहचान पहली बार 1958 में हुई थी जब रिसर्च के लिए रखे गए बंदरों में चेचक जैसी बीमारी के लक्षण मिले थे। मंकी पॉक्स का टीका किसे लगवाना चाहिए  ऐसे व्यक्ति जिनका संदिग्ध या पुष्टिकृत एमपॉक्स वाले किसी व्यक्ति के साथ त्वचा से त्वचा या अंतरंग संपर्क था, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनकी अभी तक सार्वजनिक स्वास्थ्य द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। उपरोक्त समूहों में से किसी भी समूह के लोगों के यौन साथी। वे लोग जो उपरोक्त समूहों ...

Stree 2 movie दुनिया भर मे छा गई है, आखिर क्यो, किस चीज़ पर आधारित है स्त्री 2 फिल्म

चित्र
 क्या स्त्री 2 एक सच्ची कहानी है, क्यो करोड़ो लोग इस movie को लेकर उत्साहित हो गए  Stree 2की कहानी क्या है  Stree 2 की कहानी चंदेरी गांव में सरकटे दानव के आतंक पर आधारित है, जो स्त्री के जाने के बाद गांव से मॉर्डन लड़कियों को उठाकर ले जाता है। ताकि सूबे में महिलाओं को लेकर पुरानी प्रथा लौट सके। राजकुमार राव और श्रद्धा के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य किरदार में हैं।2 दिन पहले क्या स्त्री 2 एक सच्ची कहानी है  स्त्री 2 में जो बात और भी रोचक है, वह है इसकी कहानी जो नाले बा की वास्तविक, रोंगटे खड़े कर देने वाली लोककथा पर आधारित है। यह खौफनाक कहानी 1990 के दशक में बैंगलोर में शुरू हुई थी, भारत के हाई-टेक शहर के भारत की चहल-पहल वाली सिलिकॉन वैली में बदलने से बहुत पहले '  stree की कहानी दक्षिण भारत में घटित हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है। दरअसल, 1990 के आसपास कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक अफवाह तैर रही थी कि एक 'चुड़ैल' है जो शहर की गलियों में रात के समय घूमती है और मर्दों की तलाश में रहती है। चंदेरी गाँव के लोग एक महिला की आत्मा, स्त...

Kolkata बलात्कार हत्या का बड़ा मामला आया सामने,डॉक्टर 24, घंटे पहले राष्ट्रव्यापी हरताल कर रहे हैं

चित्र
 Kolkata बलात्कार हत्या का बड़ा मामला आया सामने,डॉक्टर 24, घंटे पहले राष्ट्रव्यापी हरताल कर रहे हैं बने रहे, Kolkata hatya Rep Mamla  सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू है  देश भर के डॉक्टरों ने मिलकर कोलकाता में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए क्रूरता और बलात्कार और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। अपडेट:कोलकाता में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के विरोध में आज देश भर के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर हैं । कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई भयावह घटना के एक सप्ताह बाद, भारतीय चिकित्सा संघ (आई.एम.ए.) ने सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए देश भर में गैर-आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है । आईएमए ने एक बयान में कहा कि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। नियमित ओपीडी नहीं चलेंगी और वैकल्पिक सर्जरी भी नहीं की जाएंगी।  डॉक्टरों के शीर्ष संगठन ने कहा कि यह वापसी सभी क्षेत्रों से होगी, जहां भी आधुनिक चिकित्सा डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं।

Kolkata Doctor Rape Case,Cbi ने तैयार किया 30 लोगो की लिस्ट

चित्र
 Kolkata रेप मर्डर केस में आया बड़ा अपडेट  Kolkata मर्डर रेप केस मे CBI ने किया ढेर सारा लिस्ट तैयार  कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की गई और रेप के मामले को लेकर देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है. सीबीआई (CBI) की टीम इस मामले में पूछताछ के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को बुलाया था. और सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बारे कुछ जानकारी मिली है.  आइए जानते है  कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई बड़ी साजिश के तहत मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने 30 से 35 लोगों की एक लिस्ट तैयार की है. ये लोग मृतका के दोस्त हैं, जिनके नाम पीड़िता के परिवार ने सीबीआई को दिए हैं. सीबीआई अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स और स्टूडेंट को समन कर रही है. सीबीआई के रडार पर अस्पताल के कुछ गार्ड और कोलकाता पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी हैं. सीबीआई को आरजे कर मेडिकल कॉलेज पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बारे कुछ जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, मरने वाले के परिवार वालों ने इस वारदात में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक जताया है, सीबीआई ला...

कोरोना वायरस के बाद। एक ओर आया नया बीमारी कोरोणा से भी खतरनाक

चित्र
 कोरोना वायरस के बाद। एक ओर आया नया बीमारी कोरोणा से भी खतरनाक  Monkypoks कोरोना के डर से अभी दुनिया उबरी भी नहीं है क‍ि अब मंकीपॉक्‍स का खतरा सामने आ गया है. यह कोरोना की तरह ही डराने लगा है. विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी WHO ने इसे लेकर ग्‍लोबल हेल्‍थ इमरजेंसी घोष‍ित की, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पता चला क‍ि यह बीमारी अफ्रीका से बाहर फैल चुकी है. स्‍वीडन में इसका पहला मरीज पाया गया है. अब तक अफ्रीकी देशों से इस बीमारी से 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ध्यान रखें  स्‍वीडन की पब्‍ल‍िक हेल्‍थ सर्विस के अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि ज‍िस शख्‍स में मंकीपॉक्‍स के संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह कुछ दिनों पहले ही अफ्रीका से होकर आया था. अभी वह एमपॉक्स क्लेड 1 वेर‍िएंट के संक्रमण की चपेट में है. स्‍टॉकहोम में उसका इलाज चल रहा है. महामारी रोग विशेषज्ञ मैग्नस गिसलेन के अनुसार, ऐसा माना जा रहा क‍ि यह मरीज अफ्रीका के एक ऐसे क्षेत्र की यात्रा करके लौटा है, जहां एमपॉक्स क्लेड I वेर‍िएंट का प्रकोप है. पहले भी एमपॉक्स से पीड़ि‍त मरीजों का इलाज क‍िया जा चुका है, लेकिन इस बार एजेंसी ज्‍या...

क्रिकेट की दुनियां में आज कई घटनाएं घटी। जिसे देखकर होश उड़ जायेंगे

चित्र
क्रिकेट की दुनियां में आज कई घटनाएं घटी। जिसे देखकर होश उड़ जायेंगे  आज, 10 अगस्त 2024, की क्रिकेट खबरों में कई महत्वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं: राहुल द्रविड़ का खुलासा: पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अपने कोचिंग करियर के सबसे कठिन समय के बारे में बात की, जिसमें 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की हार को उन्होंने सबसे कठिन दौर बताय अश्विन ने धोनी के भविष्य पर की चर्चा: रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2025 में एमएस धोनी के खेलने की संभावनाओं (allnewslifetime)चेन्नई सुपर किंग्स ने एक नियम को पुनः लागू करने का प्रस्ताव रखा है, जो रिटेंशन स्ट्रेटेजी और ऑक्शन डायनामिक्स पर असर डाल सकता है मंदीप सिंह का स्थानांतरण: भारतीय क्रिकेटर मंदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब छोड़कर त्रिपुरा के लिए खेलने का निर्णय लिया है, जिससे उनका 14 साल पुराना पंजाब के साथ संबंध समाप्त हो गया【 **दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज (OneCricket)दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल में रुकावट आई, लेकिन केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को नियंत्रण में बनाए रख...

जन्नत सा लगता है Salman Khan का फॉर्महाउस

चित्र
 जन्नत सा लगता है Salman Khan का फॉर्महाउस देखने में बेहद सुंदर 👇 सपनों सा खूबसूरत है सलमान खान का ‘पनवेल फार्महाउस’, खुद ही करते हैं खेती-बाड़ी और साफ-सफाई👇 सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वान्टेड भाई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सलमान अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं और लोग कमेंट कर रहे हैं कि वह इसमें कितने शानदार लग रहे हैं। सलमान खान एक मशहूर अभिनेता हैं। उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं जो उनकी नई फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान के फार्महाउस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आज हम आपको उनके फार्महाउस की आज की एक तस्वीर दिखाएंगे। इस तस्वीर में सलमान खान के फार्महाउस का एंट्रेंस गेट नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं कि गेट पर उनकी बहन अर्पिता का नाम लिखा हुआ है. गेट के आसपास कई पेड़-पौधे लगे हुए हैं, जो इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं। सलमान खान जिस फार्महाउस में रहते हैं वहां जिम है जहां वो तरह-तरह के वर्कआउट कर सकते हैं. वह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया को वहां वर्कआउट करते देखता है। सलमान के पास एक खेत है जहां वे घोड़े रखते...

विलेन के किरदार में जान झोंक देने वाले को कोन जानता हैं

चित्र
  रामी रेड्डी एक प्रमुख भारतीय फिल्म अभिनेता थे, जो मुख्यतः तेलुगू सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। वे 14 जून 1948 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में जन्मे थे। अपने करियर के दौरान, रामी रेड्डी ने भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया और उन्हें उनकी विशिष्ट भूमिकाओं और प्रभावशाली अभिनय के लिए याद किया जाता है। रामी रेड्डी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की और उन्होंने मुख्यतः नकारात्मक भूमिकाओं में काम किया। उनका अभिनय विशेष रूप से उनके दृढ़ और प्रभावशाली चरित्र के लिए जाना जाता था। वे कई तेलुगू फिल्मों में एक महत्वपूर्ण खलनायक के रूप में नजर आए, लेकिन उन्होंने अपनी भूमिकाओं में विविधता भी दिखाई। उनकी प्रमुख फिल्मों में "अम्मा नान्नु कसम", "रघुवीर", "मोट्टुकु मल्ले" और "सैल्यूट" शामिल हैं। रामी रेड्डी की अभिनय शैली ने उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया। वे अपनी भूमिकाओं में सशक्त और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे, जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहता था।  उनके निधन के बाद भी, रामी रेड्डी की...