पाकिस्तान क्रिकेट टीम, के कप्तान बाबर आजम का पत्ता साफ, ये खिलाडी बना कप्तान,MD रिजवान के भी चमका तकदीर

 PAKISTAN CRICKET: दोस्तों वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बद से बत्तर होती चली जा रहि है कोई भी फ्रोमेट हो हर जगह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नाक कट रहि है आपने देखा ही होगा, bangaladesh के हाथो टैस्ट मैच में अपने ही घर में पाकिस्तान को हार झेलना पड़ गया।

PAKISTAN cricket team
PAKISTAN क्रिकेट टीम न्यू कप्तान 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों बद से बद्तर होती नजर आ रही है. फॉर्मेट कोई भी हो पाकिस्तान ने हर जगह हर तरह से नाक कटवाई है. यहां तक टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश के हाथों अपने ही घर में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. जिसके चलते पीसीबी ने टीम में सुधार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. पीसीबी ने युवा प्लेयर्स पर अपना फोकस जमाया है. इसी के साथ एक टूर्नामेंट वनडे कप कराने का फैसला किया है, जिसमें पाकिस्तान के कुछ बड़े चेहरे भी नजर आने वाले हैं. आईए जानते हैं 

बाबर आजम का हुआ पत्ता साफ चली गईं सारी नवाबी 

Babar ajam


दोस्तों 12 सितम्बर से वनडे का आगाज सुरु हो जायेगा और 29, सितम्बर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा 
PCB: इसके लिए पीसीबी ने 5 टीमों का ऐलान भी कर दिया है 
और इस टूर्नामेंट में (साहिन साह अफरीदी) को सीनियर प्लेयर के रुप में चुना गया है, और md रिजवान को बडी जिम्मेदारी सौंपी गई है 
लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के कप्तान रहे बाबर आजम बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले है 



जरूर पढ़े,



पीसीबी के 5 वंडे टीम 

बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान थे. मेगा इवेंट में पाकिस्तान टीम शर्मनाक अंदाज में बाहर हुई. जिसके बाद बाबर आजम को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर को मौका मिला तो उनका फ्लॉप शो जारी रहा. बाबर की आलोचनाएं जारी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे कप में बाबर क्या गुन खिलाते नजर आते हैं. 


,

डॉलफिन्स - सऊद शकील (कप्तान), आफताब इब्राहिम, आसिफ अली, अवैस अली, फहीम अशरफ, काशिफ अली, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद अखलाक, मुहम्मद गाजी गोरी, मुहम्मद रियाजुल्लाह, नोमान अली, कासिम अकरम, समीन गुल। सरफराज अहमद, साहिबजादा फरहान, उस्मान कादिर, सुफियान मोकिम, उमर अमीन।


स्टालियंस - मोहम्मद हारिस (कप्तान), अबरार अहमद, आदिल अमीन, जमान खान, आजम खान, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हुसैन तलत, जहांदाद खान, जुनैद अली, माज अहमद सदाकत, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अली, मोहम्मद अमीर खान, साद खान, शमील हुसैन, शान मसूद, तय्यब ताहिर, उबैद शाह, यासिर खान।

लायंस - शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आमिर जमाल, आमिर यामीन, फैसल अकरम, हसन नवाज, हुनैन शाह, इमाम-उल-हक, इमरान बट, खुशदिल शाह, मोहम्मद असगर, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद ताहा, ओमैर बिन यूसुफ , रोहेल नजीर, शहाब खान, वकार हुसैन, शेरून सिराज, सिराजुद्दीन।


पैंथर्स - शादाब खान (कप्तान), अब्दुल वाहिद बंगलजई, अहमद बशीर, अली असफंद, अली रजा, अमद बट, अराफात मिन्हास, अज़ान अवैस, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद उमर, मोहम्मद जीशान, मुबासिर खान, रेहान अफरीदी, रिजवान महमूद, सईम अयूब, उमर सिद्दीक, उस्मान सलाहुद्दीन, उसामा मीर, उस्मान खान।


वोल्व्स - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल समद, आकिफ जावेद, अली उस्मान, बिलावल भट्टी, हसीबुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, कामरान गुलाम, जैन अब्बास, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इमरान जूनियर, मोहम्मद सरवर अफरीदी, मुहम्मद इमरान, नसीम शाह, निसार अहमद, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद।



(इस वेबसाइट Allnewslifetime, पर हर खबर सही खबर के साथ कनेक्ट होता हैं )🙏



टिप्पणियाँ