बचपन में ही उजड़ गया था किंग खान का परिवार साथ में थी छोटी बहन आखिर शाहरुख खान ने लिया ये फैसला

बचपन में ही उजड़ गया था किंग खान का परिवार साथ में थी छोटी बहन आखिर शाहरुख खान ने लिया था ये फैसला दोस्तों शाहरुख खान ने बचपन की ही दुनियां में पड़ गए थे अकेले माता पिता के गुजर जाने के बाद शाहरुख के साथ केवल उनकी छोटी बहन ही सहारा थी बचपन में ही अकेला पड़ गए थे SAHRUKH KHAN न्यू दिल्ली : दोस्तों हाल ही में हुए दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट में sahrukh khan ने अपनी छोटी जिंदगी से लेकर अपने करियर में किंग खान बादशाह बनने तक के बारे में खुलकर बात की, तीन दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम करते हुए आ रहे शाहरुख खान ने बतौर एक्टर अपने शुरुआती बीते दिनों के बारे मे बताया की किस चीज़ ने उनके संकल्प को बढ़ाया ओ भी क्या दिन थे SAHRUKH KHAN के चैट के दौरान जब शाहरुख से उनके बैग्राउंड और उनके नजरिए में आए बदलाव और एक शख्स के तौर पर उनके तैयार होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब मैं छोटा था, तब मेरे माता-पिता का निधन हो गया. मेरे पिता का निधन तब हुआ जब मैं 14 साल का था. मेरी मां का निधन तब हुआ जब मैं 24 साल का था. इस तरह मैंने उन्हें 10 साल में खो दिया. मे...