संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बचपन में ही उजड़ गया था किंग खान का परिवार साथ में थी छोटी बहन आखिर शाहरुख खान ने लिया ये फैसला

चित्र
बचपन में ही उजड़ गया था किंग खान का परिवार साथ में थी छोटी बहन आखिर शाहरुख खान ने लिया था ये फैसला दोस्तों शाहरुख खान ने बचपन की ही दुनियां में पड़ गए थे अकेले  माता पिता के गुजर जाने के बाद शाहरुख के साथ केवल उनकी छोटी बहन ही सहारा थी  बचपन में ही अकेला पड़ गए थे SAHRUKH KHAN  न्यू दिल्ली : दोस्तों हाल ही में हुए दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट में sahrukh khan ने अपनी छोटी जिंदगी से लेकर अपने करियर में किंग खान बादशाह बनने तक के बारे में खुलकर बात की, तीन दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम करते हुए आ रहे शाहरुख खान ने बतौर एक्टर अपने शुरुआती बीते दिनों के बारे मे बताया की किस चीज़ ने उनके संकल्प को बढ़ाया  ओ भी क्या दिन थे SAHRUKH KHAN के  चैट के दौरान जब शाहरुख से उनके बैग्राउंड और उनके नजरिए में आए बदलाव और एक शख्स के तौर पर उनके तैयार होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब मैं छोटा था, तब मेरे माता-पिता का निधन हो गया. मेरे पिता का निधन तब हुआ जब मैं 14 साल का था. मेरी मां का निधन तब हुआ जब मैं 24 साल का था. इस तरह मैंने उन्हें 10 साल में खो दिया. मे...

IND vs NZ टेस्ट सीरिज। इंडिया के हारते ही आया सबसे बड़ा खुलासा, चीटिंग किया गया था

चित्र
IND vs NZ Test Series  INDIA को,NZ से हार के  के बाद चीटिंग का मामला सामने आ रहा है क्या है पूरी जानकारी आईए समझते है  IND vs NZ Test Series  "टीम इंडिया ने सीरीज और मैच हारकर चाहने वालों को निराश जरूर किया, लेकिन अवार्ड सेरेमनी में विल यंग का दिल छू लेने वाला जेस्चर सभी का दिल जीत गया। दोस्तों, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर भारत को 3-0 से वाइटवॉश कर इतिहास रचा। पूरी सीरीज में अपनी बेमिसाल बल्लेबाजी के लिए विल यंग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया, लेकिन उन्होंने इसे खास बना दिया। अवार्ड लेते ही यंग ने ऋषभ पंत को मंच पर बुलाया और अपना अवार्ड उनके साथ शेयर कर दिया, ये दिखाते हुए कि क्रिकेट सिर्फ खेल ही नहीं, भावनाओं का संगम है। इस पर रोहित शर्मा ने भी ऋषभ के बारे में अपनी बात रखी। रोहित ने पंत के विवादित आउट होने पर खुलकर कहा कि ऑन-फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था, जो सही फैसला था, लेकिन फिर भी उसे नकारा गया। यह दिखाता है कि कभी-कभी खेल में टेक्नोलॉजी और इंसान के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो जात...