बाघ की तलाश में चनपटिया में पहुंची वन विभाग की टीम के करीब 20 कर्मी, पगमार्क के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में तलाश कर रहे हैं. वहीं गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और किसी भी परिस्थिति में वन विभाग को सूचित करने को कहा गया

पच्छमी चंपारण, वाल्मीकि नगर टाइगर रिज़र्व से निकलकर एक बाघ ने नीलगाय को अपना शिकार बना लिया. जानकारी के अनुसारअब वो करतहा नदी के रास्ते चनपटिया के पुरैना गांव पहुंच चुका है. बुधवार की सुबह पुरैना गांव में शिव मंदिर के पास लोगों ने अपनी आंखों से उसे देखा है. गांव में बाघ को देखने के बाद लोगों में डर का माहौल है.स्थिति की गंभीरता को देखकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.हालांकि सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी बाघ का लोकेशन ट्रैक करने में जुटे हैं.
बता दें कि बाघ मैनाटांड़ के पूरैनिया में एक नीलगाय का शिकार करने के बाद लिपनी पहुंचा था. जिसके बाद वो भटकते हुए अब करताहा नदी के रास्ते बसंतपुर सरेह होते हुए, चनपटिया के पिपरा गांव के सरेह होते हुए पुरैना पहुंच चुका है.बाघ को किसानो द्वारा गन्ने की खेत में देखा गया है.हालांकि वन विभाग की टीम लगातार बाघ का लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.कुछ स्थानीय लोगों का यह कहना है कि बाघ ने सुबह सवेरे उनपर अटैक करने की कोशिश की थी. हालांकि वो वहां से बचकर घर वापस भाग आएं.
नदी लार के शांत इलाके में छिपा है बाघ बाघ को पकड़ने के लिए चनपटिया पहुंची वन विभाग की टीम के करीब 20 कर्मी, पगमार्क के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में तलाश कर रहे हैं. लेकिन अब तक बाघ का पता नहीं चल पाया है.टीम के लोगों का कहना है कि नदी पार कर बाघ रिहायशी इलाकों के आसपास पहुंच गया है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और किसी भी परिस्थिति में वन विभाग को सूचित करने को कहा गया है
https://www.facebook.com/profile.php?id=100089029251573&mibextid=ZbWKwLhttps://youtube.com/@allnewslifetime?si=M0EWcmUeDI2kfzPage Follow 🙏
|
Sher
जवाब देंहटाएं