सौरव गांगुली ने बीरेंद्र सहवाग को क्या कहा
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने स्पीच में कहा कि सहवाग के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना सबसे मुश्किल काम था क्योंकि सहवाग की बेटिंग स्टाइल काफी एग्रेसिव थी और उस समय भारतीय टीम में नंबर तीन के बल्लेबाज थे राहुल द्रविड़ , दोनो की बेटिंग स्टाइल एकदम विपरीत थी, शुरुआत में जब नई गेंद स्विंग करती थी तो दूसरे बल्लेबाज ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छोड़कर उसे पुराने होने का इंतजार करते थे जबकि वीरेंद्र सहवाग मारकर बॉल को पुराना करते थे, जब कभी सहवाग शुरुआत में जल्दी आउट हो जाते थे ओर द्रविड़ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरते थे , तो ऑफ स्टंप लाइन को द्रविड़ लीव करते थे तो ड्रेसिंग रूम में बैठे सहवाग वहा से बैठे बैठे कमेंट करते थे ये चौके की बाल, ये छक्के की बॉल , ऐसे में पास बैठे खिलाड़ी उन्हें घूर कर देखते ओर कहते की आप आउट हो चुके है अब दूसरे प्लेयर्स को अपने से कंपेयर न करे सभी की बेटिंग स्टाइल आप जैसी नहीं होती , वीरेंद्र सहवाग टेस्ट वन डे या फिर कोई सा फॉर्मेट हो गेंदबाजों को पहली ही बॉल से मारना शुरू कर देते थे, भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बारे में अपनी राय कमेंट में बताए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें