एक ऊर्जावान और जोश से भरपूर तेज गेंदबाज जो कभी भी थका हुआ नजर नहीं आता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के

एक ऊर्जावान और जोश से भरपूर तेज गेंदबाज जो कभी भी थका हुआ नजर नहीं आता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 



भारतीय स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। माना कि परफार्मेंस में थोड़ा गिरावट आई ही लेकिन वो भी कभी वनडे के स्टार गेंदबाज हुआ करते थे। एशियाकप 2023 फाइनल कौन भूल सकता है? लगता है चयनकर्ता बड़ी जल्दी मोहम्मद सिराज का वो प्रदर्शन भूल गए लेकिन ऋषभ पंत का वनडे शतक और शुभमन गिल का नंबर वन वनडे बल्लेबाज रैंकिंग नहीं भूले।


वॉशिंग्टन सुंदर 

वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के होते हुए भी रवींद्र जडेजा को स्क्वॉड में एडजस्ट किया जा सकता है तो अर्शदीप,शमी और बुमराह के चलते भी मोहम्मद सिराज कैसे एडजस्ट नहीं हुए? वैसे भी जब टीम का चयन करते समय यह ध्यान रखा गया कि कोई सीनियर खिलाड़ी बाहर न हो तो आखिर मोहम्मद सिराज को भी एडजस्ट करने में क्या परेशानी थी?


कायदे से अगर परफार्मेंस को ही ध्यान में रखकर टीम का चयन किया गया है तो श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल का क्या परफार्मेंस रहा था? श्रेयस अय्यर का परफार्मेंस क्या रहा था? जब पिछले वनडे सीरीज के सब फेलियर खिलाड़ी टीम में हैं ही तो फिर आखिर मोहम्मद सिराज को ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर करने से क्या फायदा होगा?
#ChampionsTrophy2025 #mohammadsiraj
Md Seraj 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या रोहित शर्मा को कप्तान के पद के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही हैं

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ठोका दावा, कहा -bcci और भारत

Haryana Exit Poll: हरियाणा में वोट बढ़ा BJP का फिर कांग्रेस को बहुमत कैसे? देखिए एग्जिट पोल का नंबर गेम