जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कटा
दोस्तों ऑस्ट्रेलिया के धरती पर रिकार्ड खड़ा करने वाले खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को बाहर निकालने का असली मकसद क्या है किसका प्लान है क्या सच्चाई है
![]() |
Jaspreet bumrah |
आखिर किस की जली किस की फटी बुमराह से
लेकिन अकेले बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ीयो को चारों खाने चित कर दिए थे
आखिरी बैटिंग में रनों की बरसात होगी मगर रोहित शर्मा के जगह सुमन गिल फ्लॉप विराट कोहली फ्लॉप जड्डू फ्लॉप सब के सब फ्लॉप तो
अकेले बुमराह क्या कर सकते थे लेकिन फिर भी बुमराह ने अकेले ऑस्ट्रेलिया के नाक में दम कर दिया था
रामजी श्रीनिवासन ये वो खिलाड़ी है जिन्होंने ms धोनी के कप्तानी मे फिटनेस ट्रेनर थे और वर्ल्डकप भी जीते हैं
श्रीनिवासन ने बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर निकालने की मांग किया है
श्रीनिवासन जो है टिम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच थे
ind vs AUS टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ की ऐंठन को लेकर रिपोर्ट कराया गया था
श्रीनिवासन का कहना है कि इंजरी अगर स्ट्रेस फैक्चर से जुड़ी है और ग्रेड 1 से लेकर ग्रेड 3 के बीच में है तो समस्या बड़ी हो सकती हैं
और बुमराह की रिकवर होने में 6 महीने का समय लग सकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें