विराट कोहली ने बीच मौदान में कर लिए झगड़ा हो गया बवाल वैसे तो विराट नाम से सब कांप जाते है

मगर विराट इस बार फंस गए ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टेस्ट मैच के दौरान 


Virat Kohli 

विराट। दोस्तों इस शब्द में बहुत वजन है। क्योंकि किसी भी बड़ी उपलब्धी या सफलता को बताने के लिए विराट शब्द इस्तेमाल होने लगा है 

इस नाम को विराट कोहली ने,नाम के रुप में सही भी सबित कर दिया है विराट ने अपने लम्बे करियर में जितने रन शतक 
रिकार्ड बनाए है विराट नाम पर सटीक रूप से बैठता हैं 



विराट बैटिंग के बजाय विवादों के कारण ज्यादा चर्चे में है

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कॉन्स्ट्स को बीच मैदान में कंधा
 मारना विराट को विवादों के बीच घेरे में खड़ा कर दिया है 


मेलबर्न के ग्राउंड में 26 दिसंबर को ind और aus का चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ इस मैच में 19 साल के युवा बल्लेबाज़ सैम कॉन्स्ट्स ने अपना पहला डेब्यू करते हैं 

मगर जिस फ्रॉम में बुमराह चला रहे थे सबको यहीं लगा कॉन्स्ट्स बुमराह के सामने नहीं टिक पाएंगे 

लेकिन हुआ कुछ उल्टा युवा बल्लेबाज़ कॉन्स्ट्स ने भी अपना निशाना बुमराह को ही बनाया और तेज अर्धशतक जड़ दिया 
बस फिर क्या था कोहली ने दूसरी तरफ़ जाते हुए कॉन्स्ट्स को कंधा मार देते हैं 
और इसका बहुत बड़ा जुर्माना भरना पड़ा और भी बहुत कुछ हुए हैं 

विराट कोहली का ये पहला झगड़ा नहीं है इसे पहले 
और भी ज्यादा तगड़ा लड़ाई हो रखी है 
9 साल पहले साउथ अफ्रीका की टीम भारत आई थी 
और टेस्ट मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाज़ परेशान हो जाते है और यही हालत एल्गर कि थी उस पारी के दौरान अचानक से विराट उनके ऊपर थूक देते है जिसे देख एल्गर भड़क जाते है और कोहली को मारने की धमकी देते है 

लेकिन बाद में कोहली के साथी एबी डिविलियर्स ने इस बारे में कोहली से बातचीत की 
जिसके बाद कोहली एल्गर से माफी मांग लेते है 

2023 के IPL में नवीन उल हक और कोहली से बहस होती है और विराट इतने बिगड़ गए कि जूता तक निकाल दिए थे उसके बाद गौतम गंभीर कोहली से फ़िर भिड़ंत हो जाती हैं 
मगर उसी साल वर्ल्ड कप में कोहली और नवीन की सुलह हो जाती हैं और गले मिल लेते है 

2011, 12 में विराट कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाते है उस वक्त 21 साल के थे और विराट को भविष्य का स्टार माना जा रहा था और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई फैंस विराट को जुबानी हमले के फोकस में रखते थे क्योंकि की सिडनी में टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए कोहली को कई बार गली गलौज का सामना करना पड़ा था 

ऐसे में युवा बल्लेबाज़ कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शक को भद्दा इशारा कर दिया इस पर बहुत बड़ा बवाल मचा हुआ था और पूरी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली पर टूट पड़ा 

मैच रेफरी ने भी कोहली को इस हरकत की सजा देते हुए 50 फीसदी मैच की फीस काट दी 

ऐसे बहुत से विवादों के घेरे में है कोहली जिसके चलते बड़ा रकम में पेनल्टी भरना पड़ा है विराट को 

इस बार विराट को कॉन्स्ट्स को कंधा मारने पर मात्र 20 परसेंट का जुर्माना लगा 








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या रोहित शर्मा को कप्तान के पद के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही हैं

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ठोका दावा, कहा -bcci और भारत

Haryana Exit Poll: हरियाणा में वोट बढ़ा BJP का फिर कांग्रेस को बहुमत कैसे? देखिए एग्जिट पोल का नंबर गेम