IND VS BAN: दुसरे टैस्ट मैच के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान इन नए खिलाडियों को मिला मौका IND VS BAN: दुसरे टैस्ट मैच के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान इन नए खिलाडियों को मिला मौका
IND vs BAN 2nd Test: बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस मैच का आयोजन कानपुर में 27 सितंबर से किया जाएगा।
क्या भारत क्लीन स्वीप कर पाएगी
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की सोच जीत के साथ क्लीन स्वीप पर होंगी। भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। दूसरे टेस्ट मैच को अगर भारतीय टीम अपने नाम तक लेती है तो वह अंक तालिका में और भी मजबूत हो जाएंगे। कानपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी अहम होने वाला है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के साथ जा सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में सिर्फ आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को मौका मिला था अब और स्पिनर की तलास कर सकते है रोहित शर्मा।
ये भी पढ़े — IND vs BAN:भारतीय टीम ने बनाया रिकॉर्ड 92 साल के इतिहास मे पहली बार IND vs BAN:भारतीय टीम ने बनाया रिकॉर्ड 92 साल के इतिहास मे पहली बार
IND VS BAN hightlight
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रन से हराया. चौथे दिन पारी के शुरुआत करने उतरे शाकिब अल हसन 25 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान नजमुल हौसेन शंतो ने 82 रन पर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद लिटन दास ने 1, मेहदी हसन मिराज ने 8, तस्कीन अहमद 5 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए और 2 घंटे की भीतर ही बांग्लादेश को हरा दिया.
दूसरे दिन आर अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. बल्ले के बाद उन्होंने गेंद से भी शानदार खेल दिखाया. चौथे दिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी ईनिंग में उन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके साथ ही अश्विन ने कुल 6 विकेट लिए. अन्य गेंदबाजों की बात करें तो दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया.
नजमुल हुसैन शांतो ने हार के बाद कहा कि पहली पारी में हसन, तस्कीन और नाहिद राणा ने जिस तरह से गेंदबाजी की. यह हमारे लिए अच्छी बात है. भारत ने सच में अच्छी बल्लेबाजी की. हमने नई गेंद से सच में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन हमें इसे जारी रखना होगा. एक बैटर के रूप में, मैं हमेशा योगदान देने की कोशिश करता हूं. मैं अपनी बैटिंग का लुत्फ उठाता हूं. परिणाम के बारे में सोचे बिना जितना संभव हो सके हमें उतनी बैटिंग करनी चाहिए.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें