WTC POINT TABLE UPDATE, श्रीलंका की जीत से। खतरे में आया भारतीय टीम की बादशाहत

WTC POINT TABLE UPDATE, श्रीलंका की जीत से। खतरे में आया भारतीय टीम की बादशाहत इन टीमों पर मंडराया खतरा SL vs NZ 2nd Test, WTC Points Table: श्रीलंका ने गाला में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 154 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है. यह श्रीलंका की न्यूजीलैंड के खिलाफ बीते 15 सालों में पहली सीरीज जीत है. बता दें, श्रीलंका ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 63 रनों से अपने नाम किया था. वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत के बाद श्रीलंका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. हालांकि, श्रीलंका अभी भी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन उसके 55.55 प्रतिशत अंक हैं और उसने पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत मुस्किल हो गया है श्रीलंका दौर पर आने से पहले न्यूज़ीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियन शिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन इस सीरिज के बाद न्यूज़ीलैंड सातवे स्थान पर पहुंच गई है, न्यूज़ीलैंड के 37,5 परतीसतअंक है, न्यूजीलैंड के सातवें स्थान पर पहुंचने का मतलब है कि इंग्लैंड, बांग्लादेश और दक्षि...