संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

WTC POINT TABLE UPDATE, श्रीलंका की जीत से। खतरे में आया भारतीय टीम की बादशाहत

चित्र
WTC POINT TABLE UPDATE, श्रीलंका की जीत से। खतरे में आया भारतीय टीम की बादशाहत इन टीमों पर मंडराया खतरा  SL vs NZ 2nd Test, WTC Points Table: श्रीलंका ने गाला में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 154 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है. यह श्रीलंका की न्यूजीलैंड के खिलाफ बीते 15 सालों में पहली सीरीज जीत है. बता दें, श्रीलंका ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 63 रनों से अपने नाम किया था. वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत के बाद श्रीलंका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. हालांकि, श्रीलंका अभी भी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन उसके 55.55 प्रतिशत अंक हैं और उसने पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत मुस्किल हो गया है  श्रीलंका दौर पर आने से पहले न्यूज़ीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियन शिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन इस सीरिज के बाद न्यूज़ीलैंड सातवे स्थान पर पहुंच गई है, न्यूज़ीलैंड के 37,5 परतीसतअंक है,   न्यूजीलैंड के सातवें स्थान पर पहुंचने का मतलब है कि इंग्लैंड, बांग्लादेश और दक्षि...

IND VS BAN: दुसरे टैस्ट मैच के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान इन नए खिलाडियों को मिला मौका IND VS BAN: दुसरे टैस्ट मैच के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान इन नए खिलाडियों को मिला मौका

चित्र
IND vs BAN 2nd Test: बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस मैच का आयोजन कानपुर में 27 सितंबर से किया जाएगा। IND VS BAN: दुसरे टैस्ट मैच के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान इन नए खिलाडियों को मिला मौका  IND VS BAN:   भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया और बांग्लादेश को 280 रनों से धो दिया। और जीत के तुरंत बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है बीसीसीआई ने । पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन और एकतरफा जीत को देखते हुए बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए जारी किए गए स्क्वाड में एक भी बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 27 सितंबर से कानपुर में किया जाएगा। क्या भारत क्लीन स्वीप कर पाएगी  बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की सोच जीत के साथ क्लीन स्वीप पर होंगी। भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। दू...

IND vs BAN:भारतीय टीम ने बनाया रिकॉर्ड 92 साल के इतिहास मे पहली बार

चित्र
आइए जानते हैं भारत की जीत के रिकॉर्ड टैस्ट मैच के इतिहास में पहली बार भारत ने ये कारनामा कर दिया 🏏।                                                        बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीत टेस्ट इतिहास में भारत की 179वीं जीत थी। भारतीय टीम ने अब तक 581 टेस्ट मैच खेले हैं और 178 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। और 222 टेस्ट ड्रॉ रहे और एक मैच टाई रहा है।  भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर अपने 92 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया। चेपॉक में भारत के लिए 280 रन की जीत का नतीजा यह  हुआ कि टीम के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हार की संख्या से ज्यादा जीत के नंबर हैं। भारत ने अपना पहला टेस्ट 1932 में सीके नायडू के नेतृत्व में खेला था, लेकिन उसे 158 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद से भारत कभी भी हार की संख्या से अधिक जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ था। ये भी पढ़...

IND vs BAN: मैच के दौरान रिसभ पंत और लिटन दास के बीच हुआ नोकझोक,

चित्र
IND vs BAN: मैच के दौरान रिसभ पंत और लिटन दास के बीच हुआ नोकझोक, क्या है दोनो के बीच बहस की असली वजह  भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना.  लेकिन लंच ब्रेक के पहले सेशन तक ही भारत की स्थिति बेहद खराब हो गई. तीन दिग्गज बल्लेबाज आउट हो गए. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल चलते बने, इसी मैच के दौरान भारत के खिलाड़ी ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास के बीच बहस हो गई. ये नोक झोंक तब हुई, जब यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत टीम इंडिया की ओर से पिच पर पारी संभाले हुए थे.  ये भी पढ़ें :  सूर्या के बाद किसे मिलनी चाहिए T 20 की कप्तानी हुआ यूं कि यशस्वी जायसवाल ने एक शॉट मारा, इस पर रन लेने के दौरान लिट्टन दास ने की तरफ थ्रो किया. गेंद पंत को लग सकती थी, लेकिन नहीं लगी. फिर पंत ने दास की तरह देखते हुए कहा- उसको फेंको ना, मुझे क्यों मार रहे हो. उसके बाद सबने मामला को शांत कराया  बता दें कि ऋषभ पंत की वापसी दो साल के बाद टेस्ट क...

सूर्या के बाद किसे मिलनी चाहिए T 20 की कप्तानी

चित्र
सूर्या कुमार यादव के बाद किसे  किसे मिलेगी कप्तानी: सुरेश रैना ने दिया चोंकाने वाला बयान  : सूरेश रैना ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे सूर्यकुमार यादव के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए। उन्होंने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को भी इस रेस से किया बाहर । दोस्तों पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सूरेश रैना का कहना है कि सूर्यकुमार यादव के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी शुभमन गिल को मिलनी चाहिए।  रैना ने युवा बल्लेबाज गिल को न सिर्फ कप्तानी का आदर्श उम्मीदवार बताया बल्कि अगला सुपरस्टार करार दिया। बता दें कि गिल फिलहाल भारत की वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान हैं। वह जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की बागडोर भी संभाल चुके हैं। गिल आईपीएल में गुजरात जायंट्स के कप्तान भी हैं। ये भी पढ़ें ये —  पाकिस्तान क्रिकेट टीम, के कप्तान बाबर आजम का पत्ता साफ, ये खिलाडी बना कप्तान,MD रिजवान के भी चमका तकदीर पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश रैना ने कहा: सुभम गिल एक सुपर स्टार हीरो है। और जब (T 20) के उपकप्तान है तो जरूर गिल के बारे में कुछ खास बातें होंगी। और कोई तो उनके बारे में कुछ सोच र...

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ठोका दावा, कहा -bcci और भारत

चित्र
 पाकिस्तान में ही होगा 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जहां अपने सभी घरेलू स्टेडियम्स के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है. वहीं टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा ठोकते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जानी है.   जरूर पढ़े:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम, के कप्तान बाबर आजम का पत्ता साफ, ये खिलाडी बना कप्तान,MD रिजवान के भी चमका तकदीर हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जा सकती है चैंपियंस ट्रॉफी  वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसका किसी भी हाल में अभी तक पाकिस्तान जाना संभव नजर नहीं आ रहा है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. इसके लिए एक नया पांच सितारा होटल भी पाकिस्तान बोर्ड अपने पैसे से स्टेडियम के पास बनवा रहा है. जबकि भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने का प्लान मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आया है. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा की कप...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम, के कप्तान बाबर आजम का पत्ता साफ, ये खिलाडी बना कप्तान,MD रिजवान के भी चमका तकदीर

चित्र
 PAKISTAN CRICKET: दोस्तों वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बद से बत्तर होती चली जा रहि है कोई भी फ्रोमेट हो हर जगह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नाक कट रहि है आपने देखा ही होगा, bangaladesh के हाथो टैस्ट मैच में अपने ही घर में पाकिस्तान को हार झेलना पड़ गया। PAKISTAN क्रिकेट टीम न्यू कप्तान  पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों बद से बद्तर होती नजर आ रही है. फॉर्मेट कोई भी हो पाकिस्तान ने हर जगह हर तरह से नाक कटवाई है. यहां तक टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश के हाथों अपने ही घर में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. जिसके चलते पीसीबी ने टीम में सुधार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. पीसीबी ने युवा प्लेयर्स पर अपना फोकस जमाया है. इसी के साथ एक टूर्नामेंट वनडे कप कराने का फैसला किया है, जिसमें पाकिस्तान के कुछ बड़े चेहरे भी नजर आने वाले हैं. आईए जानते हैं  बाबर आजम का हुआ पत्ता साफ चली गईं सारी नवाबी  दोस्तों 12 सितम्बर से वनडे का आगाज सुरु हो जायेगा और 29, सितम्बर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा  PCB: इसके लिए पीसीबी ने 5 टीमों का ऐलान भी कर दिया...

Paralympics Day 4 Schedule: अवनि से एक और स्वर्ण की होगी आस, बैडमिंटन के सेमीफाइनल में सुहास-सुकांत की होगी भारी मुक़ाबला

चित्र
 Paralympics India Schedule Day 4 : 

ENG V's SRI live Match

चित्र
  ENG V's SRI live Match https://www.google.com/search?client=ms-android-vivo-rvo3&sa=X&sca_esv=b5ffd59036b7c443&sca_upv=1&biw=393&bih=744&sxsrf=ADLYWIJNyt0BBsOwWZirYiyqSkA0GvhdxQ:1725185541200&q=%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%A1+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE+%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%BE&stick=H4sIAAAAAAAAAOMwe8S4mJFb4OWPe8JSMxknrTl5jXESI5dAcEF-UUmxb2JJcoZ7UX5pgVASF09AYlFJZnJmQWJeSbFQkFAAlyiSSFixf0FBfl5qXomQDBc3koQQrxQ3F6d-rr6BsUVVhpmQJBcHXCVcysg4raJASIqLFWyjkKAUPxevfrq-oWFxWXxunmFaIc8iVusHS9ofLGl6sGT6gyWbHiztALMXKjxYsubBkhUPlux7sGQdkLPtwdLeB0s2PFjaAFIFUjIVKAcAwLKXZ-cAAAA&ved=2ahUKEwjfjev6wKGIAxV0Q2cHHbSyBYcQoIYDegQIGBAE

ENG vs SRI, इंग्लैंड के सामने परास्त हो गई पूरी श्रीलंकाई टीम

चित्र
 231 रनों के बावजूद इंग्लैंड ने नही दिया श्रीलंका को फॉलो ऑन लॉर्ड्स टेस्ट में  इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 231 रनों की लीड के बावजूद फॉलोऑन नहीं दिया।  क्योंकि इंग्लिश टीम ने पहले 427 रन बनाकर मेहमानों को 196 रनों पर समेट दिया। वहीं दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया और 251 रन बनाकर श्रीलंका के सामने 483 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। दुसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की हाल हो गई पतली  रूट के दमदार खेल से श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने श्रीलंका के 53 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरा दिए हैं। ऐसे में श्रीलंकाई टीम की हालत खराब हो गई है। England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test Day 2 इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 29 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लंदन (London) के लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में खेला ...