एक ऊर्जावान और जोश से भरपूर तेज गेंदबाज जो कभी भी थका हुआ नजर नहीं आता है

एक ऊर्जावान और जोश से भरपूर तेज गेंदबाज जो कभी भी थका हुआ नजर नहीं आता है MD Seraj गौतम गंभीर vs रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। माना कि परफार्मेंस में थोड़ा गिरावट आई ही लेकिन वो भी कभी वनडे के स्टार गेंदबाज हुआ करते थे। एशियाकप 2023 फाइनल कौन भूल सकता है? लगता है चयनकर्ता बड़ी जल्दी मोहम्मद सिराज का वो प्रदर्शन भूल गए लेकिन ऋषभ पंत का वनडे शतक और शुभमन गिल का नंबर वन वनडे बल्लेबाज रैंकिंग नहीं भूले। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के होते हुए भी रवींद्र जडेजा को स्क्वॉड में एडजस्ट किया जा सकता है तो अर्शदीप,शमी और बुमराह के चलते भी मोहम्मद सिराज कैसे एडजस्ट नहीं हुए? वैसे भी जब टीम का चयन करते समय यह ध्यान रखा गया कि कोई सीनियर खिलाड़ी बाहर न हो तो आखिर मोहम्मद सिराज को भी एडजस्ट करने में क्या परेशानी थी? कायदे से अगर परफार्मेंस को ही ध्यान में रखकर टीम का चयन किया गया है तो श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल का क्या परफार्मेंस रहा था? श्रेयस अय्यर का परफार्मेंस क्या रहा था? जब पिछले वनडे सीरीज के सब फेलियर खिलाड़ी टीम में हैं ही तो फिर आखि...